जैसा कि आप सभी को बता दें. कि UIDAI आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था है! साथ अगर आप आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करते है.
तो वह UIDAI के तरफ से ही किये जाते है! अब UIDAI ने एक और बदलाव किया है! कि अब खुद से अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि नहीं बदल सकते है.
अभी तक आप यह काम खुद से कर सकते है! और अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट है, तो अब आप अपने आधार कार्ड में केवल अपना एड्रेस ही ऑनलाइन खुद से बदल सकते है.
अन्य जानकारी जैसे आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि अपडेट करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा.
और हाल ही में UIDAI की तरफ से आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक सूचना आई थी! कि अगर आपका आधार कार्ड 10 वर्ष पुराना है.
तो इसे Update कराना अनिवार्य है! साथ ही इसे दस्तावेजों के साथ Update करवाने की अंतिम तिथि 14 जून निर्धारित की है.
इससे पहले अपडेट कराने पर आपसे कोई शुल्क नहीं ली जाएगी! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है.
कि अब आप किस प्रकार से अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है.
Aadhar Card Update Online
आपको बता दें! जिन्होंने पिछड़े 10 वर्ष से अपने आधार कार्ड में बदलाव नहीं करवाया है! वह खुद से ऑनलाइन के माध्यम से बिना किसी शुल्क के इसमें बदलाव कर सकते है
Online आधार कार्ड में सुधार करने की तिथि भी निर्धारित की गयी है! अब इसके अनुसार Aadhaar Card में केवल कुछ ही जानकारी में ऑनलाइन के माध्यम से बदलाव किया जा सकता है
और आधार कार्ड को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. कि आधार कार्ड में अलग-अलग प्रकार की जानकारी को खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपडेट कर सकते है! लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है.
UIDAI के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब नाम, जाति, लिंग, फोटो, जन्मतिथि जैसी जानकारी को आप खुद से Online के माध्यम से Update नहीं कर सकते है, और आप इसके अनुसार केवल अपने Address को Online के माध्यम से Update कर सकते है! साथ ही आप किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट नहीं कर सकते है!
How To Book Aadhaar Appointment
- सबसे पहले आप सभी को UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको Book an Appointment at Register run Aadhaar Seva Kendra के नीचे दिए गए Proceed to Book Appointment पर क्लिक कर देना है।
- Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको Indian Resident सेलेक्ट करके Mobile Number पर टिक करके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- और नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर Click कर देना है। और OTP को सत्यापित कर लेना है! सत्यापन के बाद नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- जिसमे आपको अपना Aadhaar Number, नाम, राज्य शहर और Aadhaar Seva Kendra सेलेक्ट करके Next पर Click कर देना है।
- अब आपको जो भी संशोधित करवाना है! उस पर क्लिक कर देना है। जैसे- Name, DOB, Gender, Mobile, Email, Biometric आदि, और संशोधन के लिए जिस पर टिक करें! उससे संबंधित जानकारी भर दें.
- अब Select Appointment Date & Time के नीचे Appointment Date तथा समय को सेलेक्ट कर लेना है! जिसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- और इसके बाद कुछ डिटेल्स को वेरीफाई करके Form को Submit कर देना है।
- Submit हो जाने के बाद रसीद को डाउनलोड कर लेना है! और रसीद को प्रिंट करा लेना है।
- और अपॉइंटमेंट तथा संशोधन से जुड़े दस्तावेज लेकर अपॉइंटमेंट के एड्रेस पर जाकर संशोधन करा लेना है।
- इस प्रकार से आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा! और आप अपना Aadhaar Card Update /संशोधन करा सकते है।
Official Website : Click Here
Leave a Comment