WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Latest News Sarkari Yojana

New Business Idea : अब नौकरी की टेंशन को करें खत्म, सिर्फ 28000 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई

New Business Idea
New Business Idea

New Business Idea : हर समय नौकरी की टेंशन सताती रहती है तो यह बिजनेस आपके बेहद काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको एक खास बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपको बताते चलें की इस लिस्ट में एक बिज़नेस है.

केले के चिप्स बनाने का (Banana Chips Business). के चिप्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं. इसके साथ ही इन चिप्स को लोग व्रत में भी खाते हैं.

बता दें केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक प्रचलन में हैं, जिसकी वजह से ये चिप्स अधिक मात्रा में बिकते भी हैं.

What are the 10 business ideas? | 20000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | कम बजट में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | कौन सा बिज़नेस करना चाहिए? | मार्केट में नया बिजनेस क्या है? | Which business is best for new? | New Business Idea | What small | business is the most successful? | Which business is best to earn money? | 12 unique business ideas | new business ideas in india

सभी प्रकार की सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और शिक्षा समाचार के लिए आप टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Read Also :

सरकारी योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Join Telegram

केले के चिप्स बनानें के लिए चाहिए ये सामान

बता दें की केले के चिप्स बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीने प्रयोग में लाई जाती है और कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसाले उपयोग में लाये जाते हैं.

  • केलों को धोने का टैंक और केलों को छिलने की मशीन
  • केलों को पतले पतले टुकड़ों में काटने की मशीन
  • टुकड़ों को फ्राई करने की मशीन
  • मसाले इत्यादि मिलाने की मशीन
  • पाउच प्रिंटिंग मशीन
  • प्रयोगशाला उपकरण

कहां से खरीदे ये मशीन

New Business Idea : केले के बिज़नेस शुरू करने के लिए आप ये मशीन India Mart की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस मशीन को रखने के लिए आपको कम से कम 4000 5000 Sq. Fit की जगह की जरूरत होगी. ये मशीन आपको 28 हजार से लेकर 50 हजार तक में मिल जाती है.

50 KG चिप्स बनाने का खर्च

आपको बताते चलें 50 KG चिप्स बनाने के लिए कम से कम 120 KG कच्चे केलों की ज़रुरत होगी. 120 KG कच्चे केले आपको लगभग ₹1000 में मिल जाएंगे. इसके साथ ही 12 से 15 लीटर तेल की ज़रुरत होगी.

15 लीटर तेल 70 रुपए के हिसाब से 1050 रुपए का होगा. Chips Fryer Machine 1 घंटे में 10 से 11 लीटर Diseal कंज्यूम करती है. 1 लीटर डीजल 80 रुपए के हिसाब से 11 Liter का होता है जो कि 900 रुपए का पड़ेगा. New Business Idea बता दें नमक और मसाले का ज़्यादा से ज़्यादा 150 रुपये. तो 3200 रुपए में 50 KG चिप्स बनकर तैयार हो जाएगें.

मतलब एक KGs के चिप्स का पैकेट Packing Cost मिलाकर ₹70 का पड़ेगा. जिसको आप आसानी से ऑनलाइन या किराना स्टोर पर 90 से 100 रुपए KG बेच सकते है.

1 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा सकेंगे

बनाना चिप्स बिजनेस से अगर हम 1 KG पर 10 रुपए का Profit भी सोचें तो आप दिन के 4000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं.
अर्थात की महीने में आपकी कंपनी 25 दिन भी काम करती है तो आप एक महीने में 1 लाख रुपए कमा सकते हैं.

Important Links

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Home Page : Click Here

Official Website : Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join TelegramJoin WhatsApp
WhatsApp Group