Aadhar Pan Link News : अगर आप सभी भी पैन कार्ड लिंक करवाना चाहते है, और आपने अभी तक अपने पैन से आधार को लिंक नहीं करवाया है. तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
सरकार कई बार आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवाने का मौका दे चुकी है. Aadhar Pan Link News और आगे भी दे ही रही है. अगर दोस्तों अभी तक आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो आपको भी भारी नुकसान देखने को मिल सकता है.
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किए जाने पर आपको क्या सभी नुकसान हो सकते हैं. आइए इस आर्टिकल के मदद से जानते हैं.
What is the last date of linking PAN for Aadhaar 2023 | What is the news on PAN aadhar link? | Is Today last date to link Aadhaar with PAN? | Can I link Aadhaar with PAN now? | Aadhar Pan Link News | pan aadhaar link online | www.incometax.gov.in aadhaar pan link | e filing pan aadhar link | Pan Aadhaar link status | pan aadhaar link nsdl link aadhaar status | pan aadhaar link last date
Aadhar Pan Link News : Pan Card से जल्द करें Aadhar Card को लिंक ,वरना देना पड़ सकता है ₹1000 जुर्मा अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है,
तो आपको भी इस गलती की दोगुने से अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है. Aadhar Pan Link News क्योंकि सरकार ने कई बार इस काम के लिए लोगों को सचेत किया था. जिससे कई लोगों ने इस काम को करवा लिया परंतु कई लोग अभी भी इस महत्वपूर्ण कार्य को नहीं करवा रहे हैं.
जिस वजह से सरकार को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाने पर जुर्माने के तौर पर दोगुनी फीस लगानी पड़ रही है. क्योंकि सरकार ने अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बेहद जरूरी कर दिया है.
आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को बहुत ही महत्वपूर्ण श्रेणी में रखा है.
सभी प्रकार की सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और शिक्षा समाचार के लिए आप टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here
Read Also :
सरकारी योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें : Join Telegram
Aadhar Pan Link : कब से लगेगा जुर्माना
हम आपको बता दें कि अगर आपने पैन कार्ड को अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है. तो 1 अप्रैल के बाद से आपको इस कार्य के लिए 2 गुना शुल्क जुर्माने के रूप में देना होगा.
अर्थात कि 01 अप्रैल के बाद से आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं है. Aadhar Pan Link News तो आपका डॉक्यूमेंट को रद्द कर दिया जाएगा. और साथ ही आपको इसके लिए दोगुनी फीस भी देनी होगी. अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है.
तो आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से 31 मार्च उससे पहले लिंक करवा ले नहीं तो आपको हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
अगर आप इस समाचार के विषय में जान गए हैं तो हम आपको बता दें Aadhar Pan Link News कि अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं. तो आप e-filing के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं.
और हम आपको बता दें लिंक करने के लिए हमने नीचे इसका सारा Link दे रखा जिसके माध्यम से आप आसानी पूर्वक अपने पैन कार्ड में अपना आधार कार्ड को लिख कर पाएंगे.
Aadhar Pan Link कैसे और कहा से करें
अगर आप इस समाचार के विषय में जान गए हैं तो हम आपको बता दें Aadhar Pan Link News कि अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं.
तो आप e-filing के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं.
और हम आपको बता दें लिंक करने के लिए हमने नीचे इसका Link उपलब्ध कराया. जिसके माध्यम से आप आसानी पूर्वक अपने पैन कार्ड में अपना आधार कार्ड को लिख कर पाएंगे.
Important Links
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Home Page : Click Here
Official Website : Click Here
Leave a Comment