Aadhar Card For Child 2023 : How to update child Aadhar card after 5 years online | baal aadhaar card online | New Aadhar Card Apply for Child | Child Aadhar Card Download | Aadhar Card For Child 2023 | 10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं | 8 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनेगा | नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा | बिना प्रूफ के आधार कार्ड कैसे बनेगा? | बच्चों का आधार कार्ड कैसे चेक करें | बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि 5 वर्ष या फिर इससे कम उम्र के बच्चों का आधार कैसे बनता है. यदि हां, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. Aadhar Card For Child 2023 आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि 5 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनता है, इसका प्रोसेस क्या है, जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है, आदि.
Contents
Aadhar Card For Child 2023
- Organization : The Unique Identification Authority of India (UIDAI)
- Eligibility to Apply : जन्म से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक
- Helpline Number : 1947
- Official Website : Click Here
Aadhar Card For Child 2023 : विस्तार से समझें आधार कार्ड के विषय में
- आम आदमी की पहचान : आपको बता दें कि आधार कार्ड आम आदमी की पहचान होती है. यह कुल 12 अंकों का होता है.
- Biometric होती है रिकॉर्ड : इस सरकारी दस्तावेज में आपकी Biometric रिकॉर्ड रहती है. इससे आसानी से किसी व्यक्ति विशेष की पहचान की जा सकती है.
- किसी भी उम्र का व्यक्ति प्राप्त कर सकता है : आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित Verification Process को पूरा करने के बाद UIDAI द्वारा दी जाने वाली एक Random Number है. इसे किसी भी उम्र व लिंग का व्यक्ति प्राप्त कर सकता है.
- किसी तरह का लागत नहीं लगता : आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने में किसी तरह का कोई लागत नहीं लगता. आपको केवल अपनी जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना देनी होती है.
- केवल एक बार होता है नामांकन : कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के लिए केवल एक बार ही नामांकन कर सकते हैं. De-duplication System के द्वारा विशिष्टता दी जाती है. De-duplication के बाद सिर्फ एक बार ही आधार कार्ड Generate किया जाता है.
Read Also :
- अभी-अभी Ration Card की New List हुई जारी, यहाँ से अपना नाम चेक करें : May Ration Card New List
- School College Holidays News : अचानक आया बड़ा फैसला सभी स्कूल कॉलेज बंद आदेश हुआ जारी
- Aayushman Golden Card Online Apply : यहां से आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाएं, सिर्फ 5 मिनट में New Direct लिंक
- Nokia 7610 Pro Max : नोकिया का मार्किट में फिर से दबदबा, ये फ़ोन मचा रहा है धूम
- PM Awas Yojana 2023 : पीएम सरकार गरीबो को देगी फ्री मकान, जाने कैसे मिलेगा फ्री मकान
Aadhar Card For Child 2023 : कैसे बनता हैं बच्चों के आधार कार्ड
- आपको बताये कि 5 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड Offline या Online माध्यम से बन सकता है.
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नीले रंग की आधार कार्ड दी जाती है. इसके लिए सिर्फ बच्चों की फोटो ली जाती है. उसका Biometrics नहीं लिया जाता.
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड उनके माता-पिता के आधार पर होता है. इसीलिए इनमें से किसी एक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- जब बच्चे 5 वर्ष से अधिक उम्र के हो जाते हैं तो उनके Biometrics को Update कराना होता है. इसके बाद उन्हें आम नागरिकों जैसा आधार कार्ड दिया जाता है.
Aadhar Card For Child 2023 : बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- मोबाइल नंबर
- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण
Aadhar Card For Child 2023 : Stepwise Process to Apply For Child Aadhar Card 2023 बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने हेतु नीचे बताये गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले नजदीकी Aadhar Card Centre पर जाएं. यहां बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए Application Form भरना होगा.
- इसके बाद Application Form लें.
- Application Form को ध्यानपूर्वक भरे.
- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स या किसी एक पैरेंट्स का आधार कार्ड अटैच करना होगा.
- अब इस Application Form को Aadhar Card Centre पर जमा करा दें व आवेदन शुल्क दे दें.
- इसके बाद आपको बच्चे के आधार कार्ड का Receiving दे दिया जाएगा. उसी दिन से आप कार्ड का Status Check कर सकते हैं व Card को Download कर सकते हैं.
Important Links
Online Registration | Click Here |
Supporting Documents | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Aadhar Card For Child 2023 FAQ’s
कितने उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बन सकता है?
भारत के प्रत्येक नागरिक का आधार कार्ड बन सकता है. बच्चों के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनता है. यह नीले रंग का होता है. इसके बाद 5 वर्ष के बाद उसे आम नागरिकों वाला आधार कार्ड दे दिया जाता है.
नया आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
Online Apply करने के एक माह के अंदर आधार कार्ड बन जाता है. यह डाक के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है. नहीं तो आप इसे Online Download भी कर सकते हैं.
Leave a Comment