BSEB 10th Answer Key 2022 Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 की आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करें आपत्ति:- Bihar Board 10th Answer Key 2022, BSEB Bihar Board Matric Answer Key 2022 बिहार बोर्ड 10th आंसर की 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा BSEB 10th Exam 2022 की Answer Key जारी कर दी गई है. जो अभ्यर्थी Bihar Board 10th Exam 2022 में उपस्थित हुए थे, वे Answer Key चेक कर सकते हैं. साथ ही ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं. आपको बता दे की Bihar Board Matric Answer Key 2022 बिहार बोर्ड यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

BSEB 10th Answer Key 2022
Contents
BSEB 10th Answer Key 2022
Name of Post | Bihar Board 10th Answer Key 2022 |
Category | Answer Key |
Authority | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Class | 10th/ Matric |
Exam Year | 2022 |
Answer Key Status | Available Soon |
Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
ऐसे करें चेक Answer Key और दर्ज करें ऑब्जेक्शन (BSEB 10th Answer Key 2022)
- सबसे पहले बिहार बोर्ड यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद BSEB 10th Answer Key 2022 पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलेगी, उसमें Roll Code और Roll Number लिखें, Matric 10th सेलेक्ट कर सबमिट करें.
- अब आपके सामने आंसर शीट और Answer Key स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- जिन सवालों को चैलेंज करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें.
- जो सवाल चैलेंज करने हैं उन्हें रिपीट करें.
- Fees Pay करें.
- सबमिट करें.
- छात्रों को सलाह है कि वे ऑब्जेक्शन्स और रिस्पॉन्श शीट की एक कॉपी अपने पास रखें.
बिहार की सभी लेटेस्ट सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन की अपडेट के लिए ग्रुप में जुड़ें : Click Here
मैट्रिक परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी थे पंजीकृत:
आपको बता दें की BSEB 10th Exam 2022 में 16,48,894 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बनाये गये थे. इसमें परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8,42,189 और छात्राओं की संख्या 8,06,705 है.
100 फीसदी दिया गया था अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प:
BSEB 10th Exam 2022 के सभी विषयों में 100 फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया गया था. वहीं इसमें वस्तुनिष्ठ (Objective) के साथ विषयानिष्ठ (Subjective) प्रश्न शामिल थे.
BSEB Bihar Board 10th Answer Key & Objection Link : Click Here
Leave a Comment